मुंगेर : मिनी गन फैक्टरी में पुलिस का छापा, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
मुंगेर की गन फैक्ट्रियों पर रोक लगाने में पुलिस असफल
मुंगेर : मिनी गन फैक्टरी में पुलिस का छापा, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : मुंगेर के मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मिर्ज़ापुर बरदह गांव में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्टरी का उदभेदन किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक निर्मित पिस्टल, सात अर्ध निर्मित पिस्टल, अर्धनिर्मित मैगजीन -14, बेस मशीन -1, अग्नि यंत्र बनाने के औजार बरामद किये हैं. इतना ही नहीं हथियारों के साथ पुलिस ने तीन लोग को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार अभियुक्तों में मिर्जापुर बरदह गांव के शमशेर आलम, मोहम्मद पिंटू, मोहम्मद गुलशेर को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया की पुलिस को ये गुप्त सुचना मिली थी की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्ज़ापुर बरदह निवासी मोहम्मद गुलशेर के घर अवैध रूप से हथियार बनाने का कार्य चल रहा है, इसी सूचना के आधार पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. छापेमारी के दौरान हथियार के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.बता दें अवैध हथियारों की फैक्ट्रियां मुंगेर में बड़े आराम से चल रही है. यहां के अवैध हथियार न सिर्फ मुंगेर बल्कि पूरे बिहार में सप्लाई की जाती है. अपराधियों को सस्ते दामों पर यदि हथियार की आवश्यकता हो तो वो मुंगेर से लेकर जाते हैं. हालांकि पुलिस लगातार अपराधियों और हथियार बनाने वाले गिरोह को पकड़ती है लेकिन इस पर पूर्ण रूप से रोक लगाने में असफल नजर आती है.
मुंगेर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.