बेगूसराय : होली को लेकर पुलिस ने चलाया अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में चुनाव और होली को लेकर एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ व्यापक छापेमारी अभियान चलाया गया. इस छापेमारी अभियान में शराब पकड़ने के लिए डॉग स्क्वायर का भी सहारा लिया गया. एसपी अवकाश कुमार, एएसपी ऑपरेशन अमृतेश कुमार के नेतृत्व में 100 से ज्यादा पुलिस जवानों ने चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खजांपुर गांव, श्रीपुर गांव और करोड़ गांव में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया.
इस दौरान 7500 लीटर देशी महुआ शराब, कच्चा और बने हुए शराब को जहां बर्बाद किया गया, वहीं दर्जनभर से ज्यादा शराब भट्टी को भी नष्ट किया गया. इस दौरान 200 से ज्यादा खाली डब्बा और शराब बनाने का सामान भी बरामद किया गया है. फिलहाल एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का कावर झील इलाके में छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी अभियान से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
जाहिर है बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, इसे लेकर जहां पुलिस सजग है वहीं होली को लेकर शराब तस्कर के साथ साथ देशी शराब बनाने वाले भी सक्रिय हैं. ऐसे में पुलिस की बड़ी मुसीबत होली में शराब बेचने वालों पर लगाम लगाना. इसलिए पुलिस ने शराबबंदी अभियान के तहत इस अभियान को चलाया है. ताकि होली में लोग शराब पीकर कोई हुडदंग न करे. और कानून व्यवस्था बनी रहे.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.