पुलिस ने 15 एकड़ में लगी पोस्ता की फसल को किया नष्ट
सिटी पोस्ट लाइव, चतरा/रांची: चतरा जिले की पुलिस ने कुंदा प्रखंड के सिकीदाग, लुकुइया व बुट्टकुइया के वन विभाग की 15 एकड़ जमीन में लगी पोस्ते की फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किया। अवैध पोस्ता की खेती को नष्ट करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। एसपी अखिलेश वी वोरियार ने बताया कि अवैध रूप से पोस्ता की खेती की जानकारी मिली थी। टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापेमारी की गयी। छापेमारी की सूचना मिलते ही गांवों में अवैध रूप से पोस्ता की खेती करने वाले जंगल के रास्ते से भाग खड़े हुए। पुलिस ने ग्रामीणों को कड़ी हिदायत देते हुए पोस्ता की खेती नहीं करने और साग-सब्जियों की खेती करने को कहा है। पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।
Comments are closed.