City Post Live
NEWS 24x7

पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन टीपीसी नक्सली गिरफ्तार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के करमाही जंगल में बुधवार को पुलिस और नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के हथियारबंद दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद चलाये गये सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एके-47, दो मैगजीन, 20 जिंदा कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करमाही जंगल में पलामू पुलिस और झारखंड जगुआर की टीम ने इलाके की घेराबंदी शुरू की, तो पुलिस को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गयी, जिसके बाद नक्सली पीछे हटने को मजबूर है। इस दौरान चलाये गये सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य नक्सली भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान गुड्डन उर्फ गौतम उर्फ अखिलेश यादव, मासूम और कोरा के रूप में की गयी है। गुड्डन चतरा का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज है, जबकि बाकी दोनों पर कोई आपराधिक मामला नहीं है। गुड्डन के पास से पुलिस से लूटी गयी एके 47राइफल भी बरामद किया गया है।  इधर,रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस मुठभेड़ में ढेर पीएलएफआई नक्सली पुनई उरांव का एके-47 राइफल संदीप उरांव नामक एक व्यक्ति के पास से बरामद किया गया है। वहीं रांची पुलिस ने एक अवैध मिनी गन फ्ैक्ट्री का भी उद्भेदन करते हुए दो कार्बाइन सहित भारी मात्रा में देशी पिस्तौल, कट्टा समेत हथियार बनाने के कई सामान को बरामद किया है और इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.