City Post Live
NEWS 24x7

जमुई : झाझा में पुलिसिया हनक हुई ख़त्म, मारपीट और छिनतई बनी आम घटना

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : झाझा में ऐसा लगता है कि पुलसिया हनक खत्म हो गई है. जिसका परिणाम है कि हर रोज मारपीट और छिनतई जैसी घटना आम सी बन गई है. ताजा मामला थाना क्षेत्र अंतर्गत अलकजरा गांव की है जहां बारिश का पानी नाले में भर जाने के बाद उसकी सफाई कर वक्त एक व्यक्ति के साथ गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा मारपीट किये जाने का मामला थाना में दर्ज किया गया।

इस संदर्भ में पीड़ित रोहित कुमार ने दर्ज आवेदन में बताया कि शुक्रवार को बारिश होने के कारण घर के पानी से भरे नाला को साफ कर रहा था कि तभी गांव के योधन साह, सोनू कुमार, अनिल कुमार उसके साथ गाली गलौज करने लगा. जब इस बात का विरोध किया तो सोनू कुमार ने लाठी एवं लोहे के सलिए से मुझपर प्रहार कर दिया. जिससे सर फट गया। वही अन्य लोगों ने भी मारपीट की। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आधा दर्जनभर लोगों ने की मारपीट और छिनतई

ईलाज करवा कर अपने घर जा रहे दो लोगों पर आधा दर्जन से भी बदमाशों ने रास्ता रोकते हुये मारपीट तथा छिनतई की घटना को अंजाम दिया। इस संदर्भ में खैरा थानाक्षेत्र अंतगर्त टिहिया गांव के रहने वाले रोहित कुमार ने बताया कि शुक्रवार को चाॅय निवासी राजेश कुमार के भाई पवन का ईलाज करवाने के लिये जमुई गया था। वहां से लौटने के क्रम में लगभग आठ बजे महापुर टुलीजोत के पास 6-7 लोगो ने रास्ता रोकते, मारपीट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.