बेगूसराय में पुलिस ने हत्या और व्यवसाई के मामले आरोपियों को किया गिरफ्तार
बेगूसराय में एक माह में शहर में एक हत्या और दो व्यवसाई को गोली मारकर घायल करने और रंगदारी के लिए फायरिंग करने के तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से तीन बाईक, एक पिस्टल, पांच कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किया है । नगर थाना पुलिस ने शुभम कुमार, मोहित कुमार और मुन्ना सिंह को गिरफ्तार किया है । SP आदित्य कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने शहर के पीड़ा में किराए पर दुकान चलाने वाले मोती राय की गोली मारकर हत्या कर दी थी इसके साथ ही BP स्कूल चौक के पास एक पान दुकानदार को रंगदारी नहीं देने पर गोली मारकर घायल कर दिया था और साथ ही BP स्कूल के पास ही कैडबरी चॉकलेट एजेंसी मालिक मुकेश सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया था। तीनों अपराधी नंदन सिंह के कोबरा गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। उसी के इशारे पर शहर में ये घटना को अंजाम दिया। एजेंसी मालिक को गोली मारने की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है फुटेज में गिरफ्तार अपराधी का चेहरा सामने आया था। इसके साथ ही गिरोह के सरगना नंदन सिंह को गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।
Comments are closed.