City Post Live
NEWS 24x7

दुर्घटना में मौत समझ मामला दर्ज कर ली थी पुलिस, पोस्टमार्टम हुआ तो पीठ से निकली गोली

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

दुर्घटना में मौत समझ मामला दर्ज कर ली थी पुलिस, पोस्टमार्टम हुआ तो पीठ से निकली गोली
सिटी पोस्ट लाइव, लातेहार: एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत फील्ड अफसर रितेश चौबे (30) की गोली मारकर हत्या की गई थी। शनिवार को इसका खुलासा तब हुआ जब पोस्टमार्टम के दौरान उनकी पीठ से गोली निकली। रितेश पलामू के रहने वाले थे। वर्तमान में वह लातेहार में किराए के मकान में रहते थे। जानकारी के अनुसार रितेश चौबे शुक्रवार को कंपनी से संबंधित रिकवरी के लिए चंदवा गए हुए थे। लौटने के दौरान शाम चार बजे उन्हें उदयपुरा गांव के निकट एनएच 75 के किनारे सड़क पर गिरा हुआ देखकर कुछ लोगों ने अस्पताल को सूचना दी। इसके बाद एंबुलेंस उन्हें अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सभी लोगों ने ही समझा कि उनकी मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है। पुलिस ने भी इसे दुर्घटना मान कर मामला भी दर्ज कर लिया। लेकिन, जब शनिवार को डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया तो पीठ से गोली निकली। इसके बाद अस्पताल में हंगामा मच गया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि आपसी दुश्मनी के कारण ही युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक के भाई विवेक कुमार चौबे ने कहा कि यह घटना पूरी तरह आपसी रंजिश के तहत कराई गई है। थाना प्रभारी नरेश प्रसाद ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद युवक की हत्या गोली लगने से होने की पुष्टि हो चुकी है। परिजनों के आरोप के आलोक में पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच आरंभ कर दी है। जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।
रात में ही कराया जा रहा था पोस्टमार्टम
घटना के बाद कुछ लोग आनन-फानन में शुक्रवार की रात में ही पोस्टमार्टम करने के लिए चिकित्सकों पर दबाव बना रहे थे। इसके लिए डीसी से भी परमिशन ले लिया गया था, लेकिन युवक के शरीर पर चोट के निशान थे। साथ ही रिकवरी के 82 हजार रुपये भी बैग में सही सलामत बरामद हुए थे। इस कारण परिजन यह मानने को तैयार नहीं थे कि रितेश की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। ऐसे में मेडिकल टीम बनाकर पोस्टमार्टम करने की मांग परिजनों ने की। इसके बाद शनिवार को मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम किया तो मामले का खुलासा हुआ।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.