गया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तीन नक्सलियों के साथ भारी मात्रा में हथियार बरामद
सिटी पोस्ट लाइव : नक्सलियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन का अभियान अब रंग दिखाने लगा है. बिहार में नक्सलियों के कारण लोगों में कभी भय व्याप्त था. लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई के कारण उनकी अब कमर टूट चुकी है. पुलिस अब लगातार उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसी का परिणाम है कि एक बार फिर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के चाल्हो जोन के जोनल कमांडर विपीन शर्मा समेत तीन हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने भारी हथियार भी बरामद किया है.
गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चाल्हो जोन का जोनल कमांडर विपिन शर्मा अपने साथियों के साथ गुरुआ थाना क्षेत्र में हथियारों के साथ देखा गया है. खबर ये भी थी कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.इस टीम में आंती थाना और एसटीएफ को भी साथ रखा गया और गुरुआ थाना की पुलिस से मिलकर गुरुआ थाना क्षेत्र के जयनगर गांव के समीप एक बगीचा में छापेमारी की गई. यहां से पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया.
मालूम हो कि नक्सलियों के खिलाफ एसएसपी ने अभियान चला रखा है.गया एसएसपी ने बताया कि चाल्हो जोन का जोनल कमांडर विपिन शर्मा उर्फ़ भूषण शर्मा और उसके साथ दो हार्डकोर नक्सली जयराम यादव और विनय यादव को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.उनके पास से पुलिस ने 2 देशी रायफल,एक ऑटोमैटिक पिस्टल,35 जिंदा कारतूस एवं नक्सली साहित्य बरामद किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस ने इन नक्सलियों को गिरफ्तार कर किसी अनहोनी से लोगों को बचा लिया है.
Comments are closed.