सिटी पोस्ट लाइव, अलीगढ़: अलीगढ़ के गभाना थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात सोमना – खैर रोड पर गांव भीमपुर के पास अंतरराज्यीय पशु तस्करों से मुठभेड़ में पकड़ने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक तीन आरोपियो पर 42 से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस लाइन स्थित मीटिंग हॉल में प्रेसवार्ता में एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि गुरुवार देर रात्रि गभाना पुलिस सोमना- खैर रोड पर चेकिंग व गश्त पर थी। इसी बीच गांव भीमपुर नहर की पटरी की तरफ से एक बुलेरो पिकअप गाड़ी आती दिखाई पड़ी। गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया तो उसमें सवार लोग भागने लगे। आरोप हैं कि घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने खुद का बचाव करते हुए तीन लोगों को पकड़ लिया। तलाशी में तीनों के पास से एक-एक तमंचा और सात कारतूस व 51 हजार रुपये मिले। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम महमूद हसन उर्फ भोलू, अकबर और गुग्गल उर्फ बबलू समस्त निवासीगण रोहिन्दा गांव, जिला बुलंदशहर बताया हैं। बकौल एसपी सिटी आरोपी अंतरराज्यीय पशु तस्कर हैं और लूटपाट करने के बाद पशुओं की तस्करी करते हैं।
Read Also
महमूद हसन पर थाना गभाना, चंड़ौस, जवां, लोधा, डिबाई, अरनियां, खुर्जा नगर, गौतम बुद्धनगर समेत विभिन्न जिलों के थानों में पशु तस्करी लूट, छिनैती, जानलेवा हमले समेत 20 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि उसके दोनों साथी अकबर और गुग्गन पर भी आपराधिक वारदातों से जुड़े दो दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पशु तस्करों ने बीती पांच जुलाई को गांव कोमला में सुनील और उसके परिजनों को बंधक बनाकर 65 बकरा और बकरियों को लूट लिया था। फिर उन्हें बुलेरो पिकअप व मैक्स गाड़ी में भर कर ले गए थे। तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह लूटपाट कर पशुओं को कट्टीघर या फिर पैंठ में ले जाकर बेच देते थे। गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश में पुलिस जुटी हुई है । जल्द उन्हें पकड़ा जाएगा। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
Comments are closed.