सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल दो चोरों सज्जाद मियां और देवचंद प्रसाद को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 7.65 का दो गोली, एक एके- 47 का गोली, 315 का एक खाली खोखा सहित चोरी का सारा सामान बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना क्षेत्र में 30 जुलाई की रात चोरी की घटना हुई थी। इस संबंध में चैनपुर थाना में प्राथमिक दर्ज हुई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अजय लिंडा ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। इसके बाद गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सज्जाद मियां को गिरफ्तार किया गया और उसे कड़ाई से पूछताछ की गई।
Read Also
इस क्रम में उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा कि पूर्व में देवचंद प्रसाद उसके अलमीरा की दुकान में काम करता था। इनके मालिक देवचंद प्रसाद काफी कर्ज में हो गए थे। इस कारण उनका दुकान बंद हो गया था। इसके बाद वह मुझे बताते थे कि कौन सा घर खाली है यानी उस घर में कोई आदमी नहीं है बाहर गए हुए हैं। उस घर में वह और देवचंद दोनों मिलकर रात में चोरी करने लगे। इसी क्रम में 30 जुलाई जुलाई की रात कृष्णा प्रसाद व उपेंद्रनाथ के घर में रात में चोरी किया। इसके बाद फिर एक अगस्त को उपेंद्रनाथ के घर में दिन में चोरी करने का प्रयास किया। इसी दरम्यान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों को चोरों व आर्म्स रखने के आरोप में हिरासत में भेज दिया गया।
Comments are closed.