City Post Live
NEWS 24x7

पाकुड़ : छिनतई करने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पाकुड़ : छिनतई करने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : पाकुड़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. ग्रामीणों के सहयोग से लगातार दो दिनों से हो रही छिनतई के शातिर अपराधी चंदन राव पिता शिवनाथ राव ग्राम वैतरणी थाना जिला जाजपुर (उड़ीसा) एवं रघु राय पिता स्वर्गीय रघु राय/स्वर्गीय कृष्णा राय ग्राम वैतरणी जिला जाजपुर (उड़ीसा) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि यदि समाज का सहयोग बराबर रहा तो पाकुड़ से क्राइम का अंत होगा। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को हिरणपुर थाना अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हिरणपुर शाखा से एक वृद्ध व्यक्ति महेंद्र कुमार साहा एक लाख रुपैया निकाल कर अपने घर की ओर जा रहा था। तभी दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति झपट्टा मारकर उसके पैसे छीनकर भागने लगे। इसकी सूचना हिरणपुर पुलिस को प्राप्त होते ही अपराधकर्मियों का पीछा किया जाने लगा।

अपराध कर्मी साहिबगंज की ओर भागने लगे। सूचना पर लिट्टीपाड़ा पुलिस भी सक्रियता से पकड़ने के लिए आगे बढ़े दोनों और से घिरे देख अपराध कर्मी अपना पल्सर मोटरसाइकिल छोड़ जंगल की ओर भाग खड़े हुए । जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक ने हिम्मत ना हारते हुए ग्रामीणों से सहयोग लेने की बात कही। एसपी के निर्देश प्राप्त होते ही लिट्टीपाड़ा के पुलिस द्वारा ग्रामीणों को इसकी सूचना दी गई। लगभग 5 से 6 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने अपराध कर्मियों को लूट के पैसे के साथ धर दबोचा। पुलिस द्वारा जांच के क्रम में 50_ 50 हजार रुपये के नगद राशि बरामद की गई।

जब लिट्टीपाड़ा थाना पुलिस उक्त दोनों अपराधियों को कब्जे में लेकर पूछताछ किया तो 24 सितंबर को लिट्टीपाड़ा में महिला शिक्षिका से रुपए लूटने की बात भी स्वीकार की । कड़ी पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर शिक्षिका से लूटी गई रुपए में से दस हजार रूपए पाकुर साहिबगंज मार्ग पर सड़क के किनारे रखें एक पानी की पाइप से बरामद किया गया। इस प्रकार अपराधियों से कुल एक लाख दस हजार रुपए नगद, 1 पल्सर मोटरसाइकिल ,दो मोबाइल ,एक चाकू, दो नंबर प्लेट जेएच 16 सी 2278, ओडी 34 के 16 40, एक घड़ी, चांदी का चैन, चांदी का ब्रेसलेट, बरामद किया गया है।

एसपी ने बताया की लगातार पांच छह घंटों ने तक ग्रामीण अपराधी को पकड़ने में मशक्कत करते रहे। जो बड़ा ही सराहनीय काम है ।उन्होंने कहा जिन ग्रामीणों के सहयोग से शातिर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है उन ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस को भी पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहन किया जाएगा। उन्होंने फिर से स्पष्ट कहां यदि समाज का सहयोग रहा तो पाकुर जिला अपराधी और अपराध से मुक्त होगा। छापामारी दल में मुख्य रूप से पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमार भगत , पुलिस अवर निरीक्षक ब्रजकिशोर, लिट्टीपाड़ा थाना के अलावे सशस्त्र बल के अरविंद कुमार, अयोध्या , राम वीर बहादुर शाह ,निर्मल यादव मुंशी हेंब्रम रामूडू ने सक्रिय भूमिका अदा की भूमिका अदा की।

पाकुड़ से नन्द किशोर मंडल की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.