City Post Live
NEWS 24x7

पुलिस ने दिलीप पोद्दार पर हुए फायरिंग का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पुलिस ने दिलीप पोद्दार पर हुए फायरिंग का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के धुर्वा थाना पुलिस ने दिलीप पोद्दार पर हुए फायरिंग का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में अगस्त कच्छप और करन महली शामिल है। पुलिस ने घटनास्थल डैम साइड सिंचाई कॉलोनी स्थित दिलीप पोद्दार के घर के आगे से तीन खोखा, एक पिस्टल और दो गोली बरामद किया है। सिटी एसपी सुजाता वीणापाणी ने गुरुवार को बताया कि तीन दिसम्बर को दिलीप पोद्दार को अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। दिलीप को गंभीर हालत में राज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने दिलीप के बयान पर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों अपराधियों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। घटना में एक अपराधी आनंद कच्छप फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि पूछताछ में दोनों गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि दिलीप करीब छह माह पूर्व तक उसके साथ ही जमीन का धंधा करता था। रांची के नगरी के वह और बाला लोंग में कई प्रोजेक्ट पर उसने साथ काम किया था। दिलीप का अगस्त की भतीजी के साथ भी संबंध था, दिलीप इस संबंध से नाराज था। वहीं, एक जमीन के बिक्री के दौरान 15 लाख रुपए को लेकर दिलीप और अगस्त में विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों अलग-अलग काम करने लगे थे। अगस्त को दिलीप की वजह से जमीन के धंधे में लगातार नुकसान हो रहा था। इसी वजह से अगस्त ने दिलीप की हत्या की साजिश रची और घटना को लेकर सुपारी दी थी। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में हटिया डीएसपी विनोद रवानी, धुर्वा थाना प्रभारी राजीव कुमार, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अनूप कर्मकार, अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह, नगड़ी थाना प्रभारी राम नारायण सिंह, तुपुदाना प्रभारी तारिक अनवर, हरे कृष्ण राय,सत्येंद्र सिंह, संतोष कुमार पाठक, शाह फैसल और एसएसपी क्यूआरटी टीम शामिल थे। गौरतलब है कि तीन दिसम्बर को देर शाम धुर्वा डैम साइड सिंचाई कॉलोनी स्थित दिलीप को घर से बुलाकर दो अपराधियों ने उसे गोली मार दी थी। गोली चलने की आवाज सुनकर उसके माता- पिता सहित अन्य लोग निकले तो बेटे को गिरा देखा। दिलीप के गर्दन कमर और पेट में गोली लगी थी। गोली फिलहाल गर्दन के स्पाइनल कॉड में ही फंसी है। डॉक्टरों का मानना है कि ऑपरेशन करने से स्पाइनल कॉड को नुकसान पहुंच सकता है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.