City Post Live
NEWS 24x7

पुलिस ने तीन पीएलफआई नक्सली हथियार के साथ को किया गिरफ्तार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: खूंटी जिले की पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया, पीएलएफआई के हार्डकोर सदस्य  दिलजले और उसके दो सहयोगियों को  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों गिरफ्तार नक्सली मुरहू थाना अंतर्गत ममाईल जंगल की ओर से सिधु गांव के तरफ एक कारोबारी से लेवी वसूलने पहुंचे थे, गुप्त सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर राधेश्याम दास के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और तीनों को गिरफ्तार किया गया। नक्सलियों के पास से 303 बोर का 2 खोखा, 9डड का दो जिंदा कारतूस, पिट्ठू बैग, संगठन का पर्चा, लेवी वसूली का रशीद और पांच मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है।

गिरफ्तार नक्सलियों में बंदगांव निवासी जोसेफ कोंगाडी उर्फ दिलजले, रनिया निवासी सुलेमान और मुरहू निवासी सुखदेव पूर्ति शामिल है।  जोसेफ उर्फ दिलजले के खिलाफ चाईबासा जिले के बंदगांव और टेबो थाना में लेवी, रंगदारी समेत दो मामले दर्ज हैं। नक्सलियों के खिलाफ खूंटी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, कई नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों नक्सली संगठन के लिए लेवी वसूल कर शीर्ष नक्सलियों तक पहुंचाने का काम किया जाता था।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.