रंगदारी मांगने वाले छह बदमाश को पुलिस ने गिरफतार किया
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: पाकुड जिला के दो व्यवसायियों से नक्सलियों के नाम पर लाखों की रंगदारी मांगे जाने खबर से जिला के व्यवसायियों में दहश्त का माहौल है। व्यवसायियों की शिकायत पर पुलिस ने अलग अलग स्थानों से गुरुवार की रात छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक पाकुड़ के एक पत्थर उद्योगपति से अपराधियों ने नक्सली के नाम पर पांच लाख रुपये की मांग की है। वहीं पाकुड़िया थाना क्षेत्र के लागडूम के जन वितरण प्रणाली के ट्रांसपोर्टर अरूण भगत से भी फोन कर नक्सली के नाम पर पांच लाख रुपये की मांग की गई है। पुलिस ने दर्ज शिकायतों के मद्देनजर त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर एक को साहिबगंज जिले के बरहड़वा से हिरासत में लिया है। वहीं पाकुड़िया पुलिस ने भी फोन लोकेशन के आधार पर अलग अलग स्थानों कुल चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी प्राप्त हुई है। एस पी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है तथा उनलागों के ब्यान के आधार पर लगातार छापामारी भी की जारी है।
Comments are closed.