सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए अपराधियों में प्रेम कुमार, राकेश कुमार , सागर कुमार, रौनक कुमार, मुकेश कुमार , संदीप यादव , प्रिंस यादव और सुधीर कुमार शामिल हैं। इनके पास से 1729 ग्राम के गहने, जर्मन सिल्वर का 1146 ग्राम के गहने, विभिन्न कंपनियों के 9 पीस जींस, ताला तोड़ने का सामान दो पीस, एक देसी कट्टा, एफएंडडी कंपनी का होम थिएटर एवं दो छोटा स्पीकर बरामद हुआ है। सभी झुमरीतिलैया के रहने वाले हैं। एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बुधवार को तिलैया थाना में प्रेसवार्ता में बताया कि 19 जुलाई की रात्रि में पुराना बस स्टैंड के पास जेवरात नामक गहने की दुकान से ताला तोड़कर सोने चांदी की चोरी की गई थी।
Read Also
वहीं 26 जुलाई की रात्रि देसी बॉयज नामक कपड़े की दुकान से ताला तोड़कर जींस, शर्ट, टी-शर्ट, होम थिएटर आदि सामानों की चोरी की गई थी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के अनुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर कांड का उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। साथ ही उनके बयान के आधार पर चोरी हुए सामानों की भी बरामदगी की गई।
Comments are closed.