धनबाद में हुए डकैती मामले में आठ अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: निरसा थाना क्षेत्र में शासन बेड़िया के समीप महादेव ऑटोमोबाइल टीवीएस शोरुम में घटित हुई डकैती की घटना का पुलिस ने उद्धभेदन किया। इस घटना संबंधित आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी अपराधियों ने इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। आरोपियों में मधुसुदन दास उर्फ़ मधु, विश्वजीत कर्मकार, राजेश बाउरी, वरुण बाउरी, मुकेश बाउरी, संदीप बाउरी, सोहन बाउरी और कुंदन मिर्घा शामिल है। सभी अपराधी निरसा के ही रहने वाले हैं। मंगलवार को एसएसपी किशोर कौशल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से डकैती का सारा सामान बरामद कर लिया गया है। इसमें एक प्रिंटर, एक थर्मस, 12 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, तीन डेस्कटॉप मोनिटर, दो हेलमेट, एक सीपीयू, चार मोबाइल, दो लैपटॉप और दो बाइक के टायर शामिल है। जब्त किए गए सामान की कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार बतायी जा रही है।
Comments are closed.