लूट की घटना को अंजाम देने वाले 8 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ जिले में विद्युत सब स्टेशन में उत्पात मचाने वाले 8 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले की जानकारी शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में एसपी प्रभात कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 14 मार्च को बरकाकाना ओपी क्षेत्र के हेहल स्थित झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्माणाधीन 33/11 केबी विधुत शक्ति उपकेन्द्र में अज्ञात अपराधियों ने वहां लगे 33 हजार के0बी0 के ट्रांसफार्मर को काट कर क्षति ग्रस्त कर दिया था। साथ ही उस ट्रांसफार्मर में लगे तांबे के तार को काट कर लूट लिया था। इस मामले में पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई इस टीम ने 24 घंटे के अंदर वारदात को अंजाम देने वाले 15 अपराधियों की शिनाख्त कर ली गई जिनमें 8 अपराधियों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है।
Read Also
इनमें विजय भुईयाँ उर्फ कारू, सुनील साव , अनिकेत कुमार शर्मा , सहरूद्दीन अंसारी , अंटू मियां , अज्जू अंसारी , संजीव कुमार सिंह उर्फ टेपा , तथा अब्दुल उर्फ अबदल अंसारी शामिल हैं। इनके पास से लूट की घटना में प्रयुक्त किए गए टाटा मैजिक गाड़ी हीरो हौंडा ग्लैमर , बजाज डिस्कवर, 315 बोर का एक देसी कट्टा, 315 बोर की चार जिंदा गोलियां, गैस कटर के साथ प्रयोग किया जाने वाला बड़ा सिलेंडर, ट्रांसफार्मर का चोरी किया गया तांबा का तार, 8 मोबाइल, बिजली का तार काटने वाला एक कैची और 10 सुतली बम बरामद किया गया है। शेष सात अन्य फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
Comments are closed.