City Post Live
NEWS 24x7

डाक विभाग के एजेंट की हत्या मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

डाक विभाग के एजेंट की हत्या मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

31 अगस्त की रात पालीगंज के डीहपाली गांव में डाक विभाग के एजेंट राकेश कुमार की हत्या मामले का पटना पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल चार अपराधियों में तीन को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर लिया है। हत्या लूट के उद्देश्य से की गई थी। ये जानकारी पटना एसएसपी मनु महाराज ने बुधवार को पालीगंज थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। पटना एसएसपी ने बताया कि हत्या में शामिल शूटर रणजीत के साथ साथ विजय और समन को जहानाबाद के पारस बीघा गांव से गिरफ्तार किया गया है। तीनों वहीँ के रहने वाले थे और हत्या के बाद से वहीँ छुपे बैठे थे।

इस कांड में शामिल अनिल नाम का आरोपी अब भी फरार है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। एसएसपी ने बताया कि चारों अपराधी में विजय नाम का अपराधी इस कांड का मुख्य सरगना है और उसी ने पुरे कांड की साजिश की थी। एसएसपी ने बताया कि विजय करीब 10 दिनों से रेकी कर रहा था और उसी ने सभी को एजेंट राकेश के पास कलेक्शन का काफी पैसा होने की जानकारी दी थी। घटना के वक्त चारों ने राकेश में पैसों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया जब राकेश ने बैग नहीं दिया तो रणजीत नाम के अपराधी ने उसे गोली मार दी।

एसएसपी ने बताया कि घटना के वक्त मौके पर छूटी बाइक के जरिये ही पुरे कांड का उद्भेदन किया गया। इस कांड का उद्भेदन करने के लिए एसएसपी ने पालीगंज एएसपी मनोज कुमार पांडेय और सिटी एसपी रविंद्र कुमार की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस के पास काफी साक्ष्य है और उन्ही साक्ष्य के आधार पर स्पीडी ट्रायल करा कर उन्हें जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी। इधर आरोपियों की गिरफ़्तारी की सुचना पर पालीगंज थाना में मृतक राकेश की पत्नी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए और सभी ने एक स्वर में पटना पुलिस को मामले का उद्भेदन करने के लिए धन्यवाद दिया।

सभी ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजाई दिलाई जाय। गौरतलब है कि ३१ अगस्त को पालीगंज के डीहपाली गांव में घर लौट रहे डाक विभाग के एजेंट पर अपराधियों ने हमला किया था और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। घटना के बाद से डीहपाली गांव के लोगों में काफी आक्रोश था। पुलिस ने भी लोगों के आक्रोश को देखते हुए इस मामले को टॉप प्रायोरिटी में लेते हुए २० दिन के अंदर ही मामले का उद्भेदन कर दिया।

निशांत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.