पुलिस ने साइबर क्राइम के मामले में साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, चाईबासा/रांची: चाईबासा जिले के पुलिस ने साइबर क्राइम के मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम नारायण मूर्ति है। एसपी चंदन कुमार झा ने शनिवार को बताया कि एक महिला को मोबाइल नंबर पर फोन करके कहा गया था कि मैं एयरटेल कंपनी से बोल रहा हूं और आपको लकी ड्रॉ में बंपर पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसे लेने के लिए आपको खर्च भेजने होंगे । इसके लिए एक खाता नंबर उपलब्ध कराया गया जिस पर महिला के द्वारा दो बार 44 हजार रुपये की रकम जमा की गई। कुछ दिनों के बाद और पैसे जमा करने की बात कही गई। तब महिला को लगा कि वह साइबर अपराधी के चंगुल में फंस चुकी है और इसके बाद महिला ने आनंदपुर थाना में साइबर क्राइम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई । पुलिस ने तकनीकी एक्सपर्ट की मदद से नारायण मूर्ति को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि नारायण मूर्ति को शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।
Comments are closed.