City Post Live
NEWS 24x7

पुलिस और उग्रवादियों में मुठभेड़, दोनों ओर से चलीं 52 राउंड गोलियां

चाईबासा जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र के टेमना पहाड़ पर हुई मुठभेड़, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पुलिस और उग्रवादियों में मुठभेड़, दोनों ओर से चलीं 52 राउंड गोलियां

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : झारखंड के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र चाईबासा जिले में पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच आज रविवार अहले सुबह मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से 52 राउडं गोलियां चलीं, लेकिन पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग निकले। पुलिस ने घटनास्थल से एक दोनाली बंदूक, एके 47 के 180 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन, 12 बोर बंदूक की 46 गोली, कपड़े, जूते, पिट्ठू, वर्दी, कंबल और दैनिक उपयोग में आने वाले सामान बरामद किया है। इसके अलवा एक लैपटॉप, 2 मोबाइल और 735 रुपये नगद बरामद किये गये। नक्सलियों की ओर से 48 राउंड और पुलिस की ओर से चार राउंड फायरिंग की गई। संपर्क करने पर एसपी क्रांति कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टेमना (गुदड़ी थाना क्षेत्र) पहाड़ पर पीएलएफआई का संतोष कांडुलना और बोयदा का अत्याधुनिक हथियारों से लैस दस्ता ठहरा हुआ है। बगल के टेमना गांव में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में वे शामिल होने वाले हैं। साथ ही उनकी योजना किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की है। सूचना के बाद सौदे से सीआरपीएफ 94वीं बटालियन की एक कंपनी और मनोहरपुर थाने से जिला बल के प्रतिनियुक्त एसआई अर्जुन पंडित सशस्त्र बल के साथ शाम को अभियान के लिए निकले। शानिवार रात करीब 11 बजे टेमना गांव के पास पहुंचे तो ढोल-मांदर की आवाज सुनाई पड़ रही थी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आसपास के गांव से बड़ी संख्या में लोग हो रहे कार्यक्रम में जुटे थे। एसपी ने बताया कि रात अधिक होने और भीड़ की अधिकता होने के कारण गांव में ऑपरेशन करना सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित नहीं था। इसलिए रात में पहाड़ पर ही इंतजार किया गया और रविवार सुबह-सुबह पीएलएफआई उग्रवादियों के ठहरने वाले स्थान पर सर्च अभियान प्रारंभ किया गया। पुलिस को देखते ही उग्रवादियों की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई। सुरक्षाबलों ने उग्रवादियोंं को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन वे नहीं माने और फायरिंग तेज कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग शुरू की। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी हथियार छोड़कर भाग गए। एसपी ने बताया कि नक्सलियों की ओर से 48 राउंड और पुलिस की ओर से चार राउंड फायरिंग की गई। अभी भी पुलिस और सुरक्षा बल पूरे एरिया में सर्च अभियान चला रहे हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.