City Post Live
NEWS 24x7

बस और हाइवा की टक्कर में बाल-बाल बचे यात्री, घायलों को किया पीएमसीएच रेफर

3 यात्री समेत बस कंडक्टर गंभीर रूप से घायल

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बस और हाइवा की टक्कर में बाल-बाल बचे यात्री, घायलों को किया पीएमसीएच रेफर

सिटी पोस्ट लाइव : बुधवार शेखपुरा जिले में बस और हाईवा की टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में 3 यात्री समेत बस कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बरबीघा की ओर से बस शेखपुरा आ रही थी, तभी पत्थर से लदे हुए हाईवा ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. इस घटना में कंडक्टर सहित 3 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे स्थानीय लोगों ने बस से बाहर निकाला और शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन घायल की स्थिति को नाजुक देखते हुए शेखपुरा सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया गया. 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस अपनी सही रफ़्तार में जा रही थी. तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित और ओवरलोडेड हाइवा ट्रक ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे ने टक्कर मार दी. यह हादसा बेहद भीषण हो सकता था लेकिन चालक की सावधानी से यात्री बाल-बाल बच गए. हालांकि बस की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हादसा कितना भीषण था. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला यह हादसा एक बच्चे के कारण हुई. कुछ लोगों ने बताया की हाइवा के सामने अचानक बच्चा आ गया जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक बस से जा टकराई. फ़िलहाल पुलिस ने हाइवा ट्रक को कब्जे में लेकर जांच और कार्रवाई करने की बात कह रही है.

गौरतलब है कि शेखपुरा, बरबीघा और बिहारशरीफ के रास्ते गुजरने वाला ट्रक अक्सर ओवरलोडेड पाया जाता है. जिसपर पुलिस प्रशासन कुछ नहीं करती. नतीजा ट्रक सड़कों पर अनियंत्रित होकर चलती है. जिसका परिणाम सड़क हादसों में बदल जाता है. बता दें इस हादसे में घायल हुए यात्रियों में अहियापुर कुटाउत निवासी पप्पू राम, सदर थाना के इंदाय मुहल्ला निवासी विकाश कुमार और अबगिल गांव निवासी कन्हैया कुमार शामिल हैं.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.