सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मेरोमबीर के जंगल में बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे पीएलएफआई नक्सली शुक्रवार को सुरक्षाबलों की आहट पाते ही मौके से भाग खड़े हुए। हालांकि, सुरक्षाबलों ने जंगल में नक्सली कैंप को ध्वस्त कर कई सामानों को बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक बीते गुरुवार को खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मेरोमबीर के जंगल में पीएलएफआई के एरिया कमांडर जोहन तोपनो दस्ते के सदस्यों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा था।
इसकी सूचना एसपी मिली। एसपी के निर्देश पर तत्काल एएसपी अभियान रमेश कुमार और डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इसके बाद सीआरपीएफ 94 के जवानों ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। डीएसपी की अगुवाई में पुलिस दल जैसे ही मेरोमबीर जंगल में पहुंचा, सुरक्षा बलों को देखते ही नक्सली घने जंगलों की ओर भाग गये। पुलिस ने पीएलएफआई के भारी मात्रा में सामान बरामद कर कैम्प को ध्वस्त कर दिया है।
Comments are closed.