पीएलएफआई उग्रवादियों ने दो लोगों की गोली मारकर की हत्या
सिटी पोस्ट लाइव, गुमला/रांची: गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के टुरुन्दू गांव में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के उग्रवादियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी । घटना गुरुवार देर रात की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उग्रवादियों ने अपने पूर्व साथी रामविलास गोप के घर पर हमला कर दो लोगों की हत्या कर दी जबकि एक महिला घायल है। उग्रवादियों का दस्ता रामविलास के घर पहुंचा उस समय घर में लोग होली पर्व को लेकर खाना पीना कर रहे थे। उग्रवादियों ने राम विलास को खोजते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में रामविलास गुप्ता और उसका साथी लक्ष्मण लोहरा घटनास्थल पर ही मारा गया। जबकि रामविलास की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई ।इसके बाद उग्रवादी फायरिंग करते हुए चले गए। राम बिलास पूर्व मे पीएलएफआई से जुड़ा हुआ था। जेल जाने के बाद वह अपना व्यवसाय कर जीवन यापन कर रहा था। सूत्रों ने बताया कि एक माह पहले कामडारा के बनटोली जंगल में पुलिस एवं पीएलएफआई के बीच मुठभेड़ में जोनल कमांडर गुज्जु गोप व दो उग्रवादी मारे गए थे। जबकि संतोष गोप को पुलिस ने घटनास्थल से पकड़ा था। इस घटना के बाद पीएलएफआई को संदेह था कि रामविलास ने ही पुलिस से मिलकर हमला करवाया था ।इसलिए प्रतिशोध में पीएलएफआई ने अपने पूर्व साथी रामविलास और लक्ष्मण को मार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। गुमला एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है हत्यारों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है।
Comments are closed.