गोशाला ओपी क्षेत्र में लोगों ने दो ठेले पर लदे अवैध लोहे को पकड़ा
धनबाद एसएसपी की सूचना पर पहुंचे ओपी प्रभारी, लोहा लदे ठेले को मौके पर ही छोड़कर लौट गये
गोशाला ओपी क्षेत्र में लोगों ने दो ठेले पर लदे अवैध लोहे को पकड़ा
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : धनबाद कोयलांचल में कोयला का अवैध कारोबार जारी है। आज रविवार को सिंदरी पुलिस अंचल के गोशाला ओपी क्षेत्र में लोगों ने दो ठेले पर लदे अवैध लोहे को पकड़ा, लेकिन तस्कर फरार हो गये। लोगों ने इसकी सूचना धनबाद एसएसपी को दी। एसएसपी ने गोशाला ओपी प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। इसके बाद गोशाला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन ओपी प्रभारी ने ठेला पकड़ने के लिए लोगों को ही फटकार लगायी और मौके पर ही अवैध लोहा लदे ठेले को छोड़कर चले गये।
सूत्रों के अनुसार गोशाला ओपी क्षेत्र के लोहा गोदाम से दो ठेले पर पीएसईडी की पाइप लादकर ले जाये जा रहे थे। इसे देखते ही स्थानीय लोगों ने दो लोहा तस्करों को रोका, लेकिन लोहा तस्कर ठेला छोड़ कर फरार हो गए। दोनों ठेले पर भारी मात्रा में अवैध लोहे लदे हुए थे। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे ओपी प्रभारी ने लोहा तस्करों पर कार्रवाई की बजाय ग्रामीणों को ही ठेला पकड़ने के आरोप में फटकार लगाने लगे और वे लोहा लदे दोनों ठेले गांव में ही छोड़ कर चले गये। इससे गोशाला ओपी प्रभारी के प्रति लोगों में काफी आक्रोश है।
Comments are closed.