पलामू : लुटेरा गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, पिस्टल-गोली बरामद
सिटी पोस्ट लाइव, पलामू/रांची : पलामू पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरों में रनु कोरवा, मंगल हेम्ब्रम और बुद्धराम कोरवा शामिल हैं। इनके पास से एक पिस्टल,दो गोलियां, चाकू और चार लाठी बरामद किये गए । एसपी इंद्रजीत महथा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के नवाडीह से सटे जंगल में कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में बैठे हैं। सूचना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम जैसे ही उक्त स्थान छापेमारी करने पहुंची तो झाड़ी में बैठे लोग पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने तीन लोगों को पकड़ लिया,जबकि दो लोग जितू भुईहर और अमित कोरवा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । एसपी ने बताया कि तीनों अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया सभी लोग मिलकर राहगीरों को लूटने का काम करते हैं । पहले भी कई राहगीरों को लूट चुके हैं। पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि 16 नवम्बर की रात सभी गिरोह के लोग कुटी मोड़ स्थित सड़क पर गाड़ी लूटने के लिए खड़े थे। इसी बीच एक बोलेरो के आने पर हथियार और डंडा के बल पर वाहन को रोकने का प्रयास किया | इसी बीच बोलेरो उनके एक साथी धमेन्द्र भुईहर को धक्का मारकर भाग गया जिससे उसकी मौत हो गयी थी। एसपी ने बताया कि दो फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में सुरजीत कुमार, राजीव रंजन शाही, कमलनाथ मुंडा, सुरेश कुमार राय और भुवानी राम सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
Comments are closed.