City Post Live
NEWS 24x7

पलामू पुलिस ने जब्त की 10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर कंचन तूरी की लाखों की जमीन

झारखंड-बिहार में 25 से अधिक नक्सली हमले के मामले हैं दर्ज, कई सालों से है फरार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पलामू पुलिस ने जब्त की 10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर कंचन तूरी की लाखों की जमीन

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू पुलिस ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में शुक्रवार को वर्षों से फरार चल रहे 10 लाख के इनामी माओवादी कमांडर कंचन तूरी उर्फ रहिमन की जमीन को जब्त किया है। जमीन की कीमत लाखों में बतायी जाती है। यह कार्रवाई लेस्लीगंज डीएसपी अनूप बड़ाइक और मनातू बीडीओ के नेतृत्व में मनातू थाना क्षेत्र में की गई। पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि कंचन तूरी ने लेवी के पैसे से संपत्ति अर्जित की थी। लाखों की यह जमीन उसकी पत्नी के नाम पर थी। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में यूएपीए एक्ट के तहत संपत्ति जब्त की गई। उन्होंने बताया कि कंचन तूरी मनातू का रहने वाला है। उस पर झारखंड-बिहार में 25 से अधिक बड़े नक्सली हमले के मामले दर्ज हैं। पुलिस उसकी काफी दिनों से तलाश कर रही है। एसपी माहथा ने बताया कि कंचन तूरी से पहले पलामू में 15 लाख के इनामी नक्सली नवीन यादव, कुंदन यादव, अभिजीत यादव की संपत्ति को पलामू पुलिस जब्त कर चुकी है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.