धोखाधड़ी के आरोप में पाकुड़ पुलिस ने एक को भेजा जेल
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: धोखाधड़ी के आरोप में पाकुड़ पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को जेल भेज दिया। एसपी राजीव रंजन सिंह ने मंगलवार को बताया कि हिरणपुर थाना क्षेत्र के तालपहाड़ी के व्यवसायी दिलीप साहा ने सोमवार दोपहर बाद सूचना दी कि पैसा कलेक्शन कर लौट रहे उनके एक पुराने स्टाफ रंजीत साहा जो उनका रिश्तेदार भी है, के साथ लूटपाट की घटना घटी है। लुटेरों ने उससे कलेक्शन के दो लाख पंद्रह हजार 455 रुपये लूट लिये हैं। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। छानबीन और पूछताछ के दौरान पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। तब एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने रंजीत साहा से सख्ती की तो उसने कबूल किया कि लोभ में पड़कर उसने कलेक्शन के सारे पैसे कालाझोर के जंगल में छुपा दिया और लूटपाट की मनगढ़ंत कहानी सुना दी। बाद में उसकी निशानदेही के आधार पर पुलिस ने कालाझोर के जंगल में छुपा कर रखे गए रूपयों को बरामद किया ।
Comments are closed.