रांची में होली के पहले एक हजार किग्रा नकली पनीर जब्त
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड की राजधानी रांची में रविवार सुबह करीब एक हजार किलोग्राम नकली पनीर को जब्त किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर फूड इंस्पेक्टर की टीम ने स्वास्थ्य के लिए इस हानिकारक पनीर को जब्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फूड इंस्पेक्टर डॉ. कुल्लू को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार के पटना-बख्तियारपुर से एक यात्री बस पर लोड नकली पनीर रांची पहुंचने वाला है, इस सूचना पर फूड इंस्पेक्टर ने बस स्टैंड पहुंचने पर पनीर की जांच की, तो वह नकली पाया गया। इस नकली पनीर में कई हानिकारण पदार्थ भी मिले थे, जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक थे।
फूड इंस्पेक्टर की ओर से इस संबंध में जब यात्री बस के चालक और खलासी से पूछताछ की गयी, तो उन्होंने बताया कि जब बख्तियारपुर में पनीर को रांची लाने के लिए लोड किया जा रहा था, तब उन्हें अभास नहीं था कि यह नकली पनीर है। चालक और खलासी ने बताया कि रांची में इस नकली पनीर को लेने के लिए कोई आने वाला था, लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई की वजह से इसे कोई लेने वाला भी नहीं पहुंचा। फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और फिलहाल इस नकली पनीर को नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है, ताकि किसी को नुकसान न हो।
Comments are closed.