City Post Live
NEWS 24x7

रिश्वत लेते गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा सहित दो गिरफ्तार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रिश्वत लेते गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा सहित दो गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को बोकारो जिले के गृहरक्षा वाहिनी के एक समादेष्टा सहित एक अभियुक्त को 2500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। समादेष्टा ने एक गृह रक्षक से ड्यूटी लगवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। ब्यूरो मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बोकारो निवासी गृह रक्षक ध्रुव कुमार सिंह ने ब्यूरो से शिकायत की थी कि वह लगभग 15 वर्ष से गृह रक्षक के रूप में गृह रक्षा वाहिनी बोकारो में काम करते आ रहे हैं। पिछले छह माह से दूरभाष केंद्र बोकारो में वह गृह रक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त थे। 2 जुलाई को उनसे 25 सौ रुपयेे की मांग की गई, जब उन्होंने रुपये नहीं दिया, तो उन्हें ड्यूटी से हटा दिया गया। गृह रक्षा वाहिनी में गृह रक्षक के रूप में प्रत्येक पांच माह में ड्यूटी बदल कर नया आदेश पत्र जारी किया जाता है। वह जनवरी माह से दूरभाष केंद्र सेक्टर दो में प्रतिनियुक्त थे। चार माह की अवधि पूरी होने पर मई माह में वह अपने कंपनी कमांडर नीलकंठ महतो से मिले और नया आदेश पत्र देने का अनुरोध किया। इस पर कंपनी कमांडर नीलकंठ ने कहा कि जब से नया जिला समादेष्टा आए हैं, तब से सबको आदेश पत्र लेने के लिए 25 सौ रुपयेे देना पड़ता है। इसलिए आपको भी देना पड़ेगा। पैसा नहीं देने के कारण कंपनी कमांडर ने उसे दो जुलाई से ड्यूटी से हटा दिया। ब्यूरो की धनबाद शाखा ने जांच करने पर आरोप सत्य पाया। ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को गृहरक्षा वाहिनी के समादेष्टा नीलकंठ महतो और  अभियुक्त सियाराम राम सिंह को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। मामले की  जांच  पुलिस निरीक्षक नुनुदेव देवराय कर रहे हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.