भगवा पर अश्लील टिप्पणी करना पड़ा महंगा, दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में सोशल मीडिया पर लगातार हिंदू और मुस्लिम लोगों के द्वारा सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए टिप्पणी की जा रही है। ऐसे ऐसे पोस्ट किए जा रहे हैं जो सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए काफी हैं। तीन दिन पहले एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर गोला थाने में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को मुखड़ा बनाते हुए लोहरदगा दंगे कि आग को रामगढ़ में फैलाने हेतु टिप्पणी की गई थी। सोमवार को भदानीनगर ओपी में भगवा रंग पर अश्लील टिप्पणी करने वाले दो लोगों के खिलाफ हिंदू जागरण मंच ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। मंच की ओर से भदानीगर ओपी में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि महुआ टोला मोड़ निवासी डॉक्टर कलाम के पुत्र जावेद अख्तर और ग्लास फैक्ट्री कॉलोनी निवासी बारिख शाह ने अपने फेसबुक आईडी से भगवा रंग के खिलाफ अश्लील टिप्पणी की है। उनकी टिप्पणी से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। इन लोगों ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर हिंदुओं के स्लोगन “घर घर भगवा छाएगा” को अश्लील फोटो के साथ जोड़कर दर्शाया है और यह बताया है कि भगवाधारी व्यक्ति व्यभिचारी और बलात्कारी होता है। इसके खिलाफ कोयलांचलवासियों ने पुलिस को आवेदन देकर जावेद अख्तर और बारिख शाह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन देने वालों में दिलीप कुमार दांगी, योगेश कुमार दांगी, विश्वरंजन सिन्हा, विद्यासागर ओझा, संजीव कुमार कुशवाहा, बुधन गोस्वामी सहित कई लोग शामिल हैं।
Comments are closed.