लकड़ी तस्करी के आरोप में नौ पर नामजद मामला दर्ज
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: पाकुड़ के वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने लकड़ी तस्करी के आरोप में हिरणपुर थाना में नौ नामजद तथा 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उल्लेखनीय है कि गत 13 दिसंबर की देर रात वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर हिरणपुर थाना क्षेत्र के सिलकुट्टी के पास छापामारी कर अवैध लकड़ी लदी तीन भुटभुटिया जब्त किया था । जिन पर 30 पीस साल का बोटा लदा हुआ था। तीनों भुटभुटिया को जब्त कर पाकुड़ वन क्षेत्र कार्यालय लाने के दौरान बड़ा मोहलान गाँव के पास लकड़ी तस्करों ने अचानक हमला बोल दिया था । साथ ही 11 पीस लकड़ी का बोटा लदा एक भुटभुटिया लेकर भाग गए थे । इस हमले में एक विभागीय दैनिक मजदूर फूलचंद राय गंभीर रूप से घायल घायल हो गया था । वहीं वन क्षेत्र पदाधिकारी को भी चोटें आई थीं । हिरणपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि नामजद आरोपियों में लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के तालपहाड़ी गाँव का मंगल पंडित, मोतीलाल पंडित, अशोक पंडित के महेशपुर थाना क्षेत्र के शहरग्राम का डाक्टर साहा, अर्जुन साहा के साथ ही पाकुड़ मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के मोहलान का राजेश साहा, सुजीत साहा, मुंशी मोहली व सुजीत मोहली शामिल हैं । शीघ्र ही सभी नामजद व अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी ।
Comments are closed.