सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: बीती रात जन्म के कुछ घण्टों बाद एक नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनो ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजन डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। परिजनों में रोष ज्ञात हो कि शहर के घनघोर(सुढिया बँधी) की संगीता देवी पति अभिषेक कुमार को परसों प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां शल्य क्रिया के बाद बच्चे का जन्म हुआ । इस बाबत प्रसूति महिला के पिता प्रदीप कुमार दास ने बताया कि जन्म के बाद बच्चा पूर्ण स्वस्थ्य था और आज शाम पाँच बजे माँ का दूध भी पीया। प्रदीप दास के अनुसार डॉ के द्वारा लापरवाही बरती गई जिसकारण बच्चे की मृत्यु हुई है। दास ने यह आरोप भी लगाया है कि बच्चे के इलाज की पर्ची जब माँगने गए तो उन्हें बार-बार डाँट कर भगा दिया जा रहा था। जिससे उसे शक है कि डॉ अपनी गलती छुपाने के लिए पर्ची का इस्तेमाल अपने अनुसार करने का कार्य कर रहे हैं।
Read Also
हालांकि अस्पताल द्वारा बताया गया है कि शिशु को निमोनिया की शिकायत थी जिसकी जाँच के लिए कहा गया था। किंतु जांच के लिए बच्चे को परिजन द्वारा बाहर ले जाया गया। जबकि इस बाबत परिजनों द्वारा बताया गया है कि बच्चे को कहीं भी बाहर नहीं ले जाया गया था। और उनके बार-बार अनुरोध के बाद भी चिकित्सक द्वारा इलाज़ शुरू नहीं किया गया था। जिसकारण बच्चे की मौत हुई है। उल्लेखनीय है कि सदर अस्पताल की चिकित्सा-व्यवस्था हमेशा से सुर्खियाँ बनी रहती आई है।कोताही बरतने के मामलों को लेकर कई बार हंगामेदार स्थिति भी बनी किन्तु अस्पताल प्रबंधन के कानों जूं नहीं रेंगता।
Comments are closed.