City Post Live
NEWS 24x7

रक्सौल : सड़क किनारे कपड़े में लिपटी मिली नवजात बच्ची, स्थानीय परिवार ने अपनाया

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रक्सौल : सड़क किनारे कपड़े में लिपटी मिली नवजात बच्ची, स्थानीय परिवार ने अपनाया

सिटी पोस्ट लाइव : रक्सौल जिले के डंकन रोड किनारे कपड़े में लिपटी रोती-बिलखती नवजात बच्ची मिलने से आस-पास में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि लोकलाज के भयवश ही इस नवजात बच्ची को कपडे में लपेटकर सड़क किनारे फेंक दिया गया. वहीं इस बच्ची को एक स्थानीय परिवार ने अपना लिया है. दरअसल रोज की भांति सुबह टहलने के लिए मिश्रा टोला निवासी प्रमोद गुप्ता घर से निकले थे. जब वे डंकन रोड पर टहल रहे थे तभी रोड किनारे बने नाली के पास एक कपडे में रोती-बिलखती नवजात बच्ची को देखा.

पहले तो प्रमोद गुप्ता हैरान हो गए कि किसने इस नवजात को यहां फेंका है. फिर मानवता का परिचय देते हुए उसे अपने साथ घर लेकर आ गये. जब गांव में इस बात का पता चला तो उस बच्ची को देखने के लिए महिलाओं व पुरुषों का उनके घर तांता लग गया.  वही प्रमोद गुप्ता ने बताया कि हमने इस बच्ची को पालने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि मेरे घर लक्ष्मी जी का आगमन हुआ है और मैं इससे बेहद खुश हूं. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना के बेहद शर्मसार करने वाली है, फिलहाल बच्ची अब सुरक्षित है और एक गरीब परिवार इस बच्चे के पालन-पोषण के लिए स्वेच्छा से तैयार हो गया है.

बड़ा सवाल है कि कैसे कोई इस तरह अपने ममता का गला घोंटकर किसी नवजात शिशु को रोड के किनारे फेंक कर भाग सकता है. एक तरफ हमारे देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लग रहा है और दूसरी ओर इस तरह की घटना सामने आ रही है. आशंका यह भी लगे जा रही है कि शायद किसी परिवार ने बेटी होने के नाते ही सड़क किनारे फेंक दिया. वहीं इस घटना की सुचना पुलिस को भी दे दी गई है.

रक्सौल से आराधना कुमारी की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.