सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: पतरातू थाना क्षेत्र के सांकुल बस्ती में सीसीएल के काम को तथाकथित नक्सलियों ने रोक दिया है। इस गांव में सीएमपीडीआई के तहत ड्रिलिंग का कार्य चल रहा था। इस मामले की पुष्टि करते हुए मंगलवार को पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने बताया कि सीसीएल के सुरक्षाकर्मी थॉमस कंडुलना के द्वारा पतरातू थाने में आवेदन दिया गया है। उस आवेदन के अनुसार 2 दिन पहले सांकुल बस्ती के बरवा टोला में सीएमपीडीआई के द्वारा ड्रिलिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान मशीन के पास 4 लोग पहुंचे। उन लोगों ने खुद को पीएलएफआई का सदस्य बताया।
साथ ही सुरक्षा में मुस्तैद थॉमस कंडुलना और शंभू तूरी को हथियार का भय दिखाया। साथ ही उन दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान नक्सलियों के द्वारा उन्हें एक पर्चा भी थमाया गया। जिसमें लेवि की बात कही गई है। साथ ही उन लोगों ने काम बंद करने की बात भी कही। जाते जाते नक्सलियों ने उन लोगों के मोबाइल भी लूट लिए। एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.