नक्सलियों के पोस्टर से क्षेत्र में दहशत, 7 दिनों तक मनायेंगे शहीद सप्ताह दिवस
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाका गिरिडीह जिले के डुमरी में नक्सलियों ने अपने सात दिवसीय शहीद सप्ताह पर निमियाघाट और डुमरी थाना क्षेत्र में पोस्टरबाजी की है। नक्सलियों के पोस्टर से पूरे इलाके में दहशत है। नक्सलियों ने चकरबरई, मटीयो, भरखर, नागाबाद और ससारखो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बैनर और पोस्टर चिपकाये हैं। पोस्टर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नाम से चिपकाया गया है। पोस्टर के माध्यम से माओवादियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक लोगों से पूरे उत्साह के साथ शहीद सप्ताह मनाने की अपील की है। साथ ही लिखा है कि शहीदों के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए दृढ़ कदम के साथ आगे बढ़ें। इसके अलावा नक्सलियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बन्दरकुप्पी के पोस्टर में आपरेशन ग्रीनहंट व मिशन समाधान को शिकस्त देने की लोगों से अपील की है। पुलिस ने सभी पोस्टरों को जब्त कर लिया है। एसपी एसके झा ने बताया कि नक्सलियों की धरपकड़ के लिए पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
Comments are closed.