सिटी पोस्ट लाइव, सरायकेला: ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पातकुम पुलिया पर शुक्रवार अहले सुबह माओवादी संगठन सीपीआई के नाम से एक बैनर लगा देखने से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है। जानकारी के अनुसार पातकुम पुलिया पर अहले सुबह आने-जाने वाले लोगों ने की नजर माओवादी संगठन सीपीआई के नाम के हस्तलिखित कपड़े के बैनर पर पड़ी।
बैनर पर बांग्ला भाषा में गुरिल्ला युद्ध संबंधित बातें लिखी हुई है। विगत दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच सुबह काफी देर तक यह बैनर पुल पर लगा रहा और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। कई घन्टों बाद उक्त स्थल पर पहुंची ईचागढ़ पुलिस द्वारा उक्त बैनर को हटाकर जब्त कर लिया गया।
सरायकेला-खरसावां जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र इचागढ़ में कई माह बाद एक बार फिर पोस्टरबाजी की घटना से चर्चाओं का बाजार गर्म है। कोरोना काल के दौरान काफी लंबे अरसे बाद क्षेत्र में एक बार फिर पोस्टरबाजी हुई है। शुक्रवार को हुए इस घटना से एक बार फिर माओवादी संगठनों के सक्रिय होने की भनक लग रही है। गौरतलब है कि झारखंड में माओवादियों का 28 जुलाई से शहीद सप्ताह चल रहा है।
Comments are closed.