दो लाख का इनामी नक्सली हरिहर महतो गिरफ्तार, हथियार बरामद
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई का एरिया कमांडर हरिहर महतो उर्फ हरिहर राम मंगलवार रात कर्रा थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह दो लाख रुपये का इनामी नक्सली है। हरिहर का घर घासीबारी गांव में है। कर्रा पुलिस ने महतो से पूछताछ के बाद रांची पुलिस के सहयोग से उसके चुटिया स्थित किराये के आवास में छापा मारकर भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र बरामद किए हैं। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्हाेंने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली थी कि हरिहर डाड़ी गांव के मेले में पहुंचेगा। इस पर कर्रा थाना प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह ने डाड़ी गांव में मुखबिरों और जवानों का जाल बिछाया। रात करीब आठ बजे एक संदिग्ध व्यक्ति पर नजर पड़ने पर उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगा। मगर चौकन्ना पुलिस जवानों ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास नाइन एमएम की लोड पिस्टल, 10 कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक शेखर ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि वह पीएलएफआई का एरिया कमांडर हरिहर महतो है। इसके बाद उसकी निशानदेही पर रांची के चुटिया स्थित उसके किराये के मकान में छापामारी की गई। वहां से एक लोड ऑटोमैटिक पिस्टल, तीन मैग्जीन, 7.65 एमएम के छह कारतूस, 115 बोर के चार कारतूस, सैमसंग कंपनी के सिम लगे तीन मोबाइल फोन, असम से जारी मतदाता पहचान पत्र, विभिन्न कंपनियों के आठ सिम और हाथ से लिखा एक पर्चा बरामद हुआ। पर्चे में पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर के कार्य व अधिकार का विवरण है।
Comments are closed.