नवादा का गिरोह चला रहा एटीएम क्लोनिंग का गोरखधंधा
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो : एटीएम कार्ड रीडर मशीन के जरिए लोगों के एटीएम का डाटा चुराकर उनके खाते से राशि चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। यह कामबानी पुलिस को लोगों की मदद से मिल सकी है। चंदनकियारी में इलेक्ट्रोस्टीलकर्मी प्रकाश कुमार गोप का एटीएम कार्ड जबरन छीनकर एक दूसरी एटीएम कार्ड मशीन में जबरन स्वाइप करने की कोशिश करने वाले चंदन कुमार की गिरफ्तारी के बाद इस गोरखधंधे का खुलासा हो सका है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में एसपी कार्तिक एस. ने बताया कि नवादा का गिरोह बोकारो में एटीएम क्लोनिंग का यह धंधा चलाता है और चंदन कुमार नवादा जिले का रहने वाला बताया जाता है। उसका एक अन्य साथी भी नवादा का ही रहने वाला है। एसपी ने चंदन कुमार की स्वीकारोक्ति के आधार पर बताया कि उसे एटीएम से डाटा चोरी कर लाने के एवज में 10000 रुपये प्रतिमाह की तनख्वाह मिला करती थी। वह खासतौर से वैसे लोगों को अपना शिकार बनाता था, जिन्हें एटीएम से पैसे निकालने में दिक्कत होती है। इसी क्रम में नौ नवंबर को चंदनकियारी में इंडिया एटीएम नामक एक प्राइवेट एटीएम सेंटर मैं उसने प्रकाश को अपना शिकार बनाने की कोशिश की थी। उसने प्रकाश का एटीएम कार्ड जबरन छीनकर अपने कार्ड रीडर में स्वाइप करने की कोशिश की थी, परंतु प्रकाश ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए हो-हल्ला किया तथा स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। एसपी ने कहा कि बोकारो के साइबर थाने में एटीएम क्लोनिंग का इस तरह का पहला मामला सामने आया है। पुलिस इस गिरोह में संलिप्त अन्य सभी अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। जल्द ही पूरे गैंग का भंडाफोड़ कर लिया जाएगा। गिरफ्तार किए गए नवादा जिला अंतर्गत कौवाकोल थाना स्थित गोला बड़राजी निवासी चंदन कुमार के पास से एटीएम कार्ड रीडर मशीन (मिनी डीएक्स3), एक मोबाइल और एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।
Comments are closed.