सिटीपोस्टलाईव:जमीन कबजियाने के धंधे में शामिल आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के चर्चित भतीजे नागेन्द्र यादव को पटना पुलिस खोज रही है.नागेद्र राय पर दानापुर खगौल रोड पर स्थित दानापुर निवासी 60 वर्षीय सुभाष प्रसाद की 13 कट्ठा जमीन पर जबरन कब्ज़ा कर लेने का आरोप है.सुभाष प्रसाद ने थाने में मामला दर्ज कराया है और आरोप लगाया है कि नागेन्द्र उनकी जमीन छोड़ने के एवज में जमीन की कीमत का दस फीसदी हिस्सा रंगदारी में मांग रहे हैं.सुभाष प्रसाद काफी डरे-सहमे हैं क्योंकि उन्हें जान से मरने की धमकी दी जा रही है .दानापुर पूर्व के एसपी रविन्द्र कुमार के अनुसार फर्जी पेपर तैयार कर नागेन्द्र ने सुभाष प्रसाद की जमीन पर अवैध कब्ज़ा जमाने की कोशिश की है.
पुलिस ने कोर्ट से नागेन्द्र यादव और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी करने की अपील की है .पुलिस कहना है कि कई तरह के गैर-कानूनी धंधे में शामिल राय पहले भी जमीन का फर्जी कागजात बनाकर जमीन कब्ज़ा करते रहे हैं .शास्त्री नगर थाने में उनके खिलाफ जमीन कब्ज़ा करने का एक बड़ा मामला 2003 में बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंस के डायरेक्टर राघवेन्द्र राय ने दर्ज कराई थी.उन्होंने शिकायत की थी कि दो दर्जन हथियारबंद अपराधी गेट तोड़कर उनके घर में घुस गए और पुरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी .बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सुभाष शर्मा भी धमकी दिए जाने का मामला 2004 में नागेन्द्र राय के खिलाफ दर्ज करा चुके हैं .
लगातार नागेन्द्र राय के खिलाफ थाने में मामले दर्ज होते रहे लेकिन कभी पुलिस ने उनके खिलाफ कारवाई करने की हिम्मत नहीं दिखाई .सत्ता का धौंस दिखा नागेन्द्र राय लोगों को डराते धमकाते रहे और पटना पुलिस कण में तेल डालकर सोती रही.लेकिन पटना एसएसपी मनु महाराज ने उन्हें कानून का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया है.29 मई 20 17 में जमीन कब्ज़ा करने और एक महिला ज्ञान देबी के ऊपर गोली चलाने के आरोप में 20 दिसंबर 2017 को3 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेंज दिए गए थे .लेकिन फिर भी वह अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आया और एकबार फिर से जमीन कब्ज़ा करने की कोशिश की .
Comments are closed.