City Post Live
NEWS 24x7

मुंगेर में खुल्लेयाम चल रहा था अवैध लॉटरी का धंधा ,अड्डे का पर्दाफाश ,50 लाख बरामद

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव :बिहार में बहले कानूनीरूप से लाटरी पर प्रतिबन्ध हो लेकिन हकीकत में यहाँ बड़े पैमाने पर लाटरी का गोरखधंधा चल रहा है.मुंगेर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो जो पुरे जिले में अवैध तरीके से चल लॉटरी का धंधा बड़े पैमाने पर चला रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और 50 लाख रुपये नगद कैश बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से 50 लाख रुपए कैश और 8 लाख कीमत की लॉटरी की टिकटें बरामदगी की है.

पुलिस को जिले में बड़े पैमाने पर अवैध लाटरी का धंधा चलाये जाने के बारे में जैसे ही गुप्त सूचना मिली उसने एक विशेष टीम बनाई.इस टीम ने पड़ताल शुरू की और सोमवार को  खड़गपुर थाना क्षेत्र के निवासी गोपाल कुमार साह के घर पर छापेमारी कर इस धंधे का भंडाफोड़ कर दिया. पुलिस ने छापेमारी में कुल 50 लाख 53 हजार 500 रुपये कैश और 1710 लॉटरी की गद्दियां बरामद की है. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल सेट, एक कम्प्यूटर सेट ,एक प्रिंटर, लॉटरी से संबंधित दस्तावेज और अन्य समान भी बरामद किये हैं. बरामद लॉटरी की टिकटों की कीमत तकरीबन 8 लाख रुपये है.

एएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि  गोपाल कुमार साह, उसके पुत्र सौरभ कुमार और श्याम कुमार साह को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य अभियक्त गोपाल कुमार साह मुंगेर सहित अन्य पड़ोसी जिलों में अवैध तरीके से लॉटरी का धंधा चलवाता था.यह धंधा करोड़ों रुपये का था .लेकिन आजतक किसी को इसकी भनक नहीं लगी.लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि लाटरी का धंधा खुल्लेयाम चल रहा था .और पुलिस को सबकुछ पता था.अगर ये बात एसपी के संज्ञान में नहीं आती तो ऐसे ही लोगों को लूटने का यह धंधा बेरोकटोक चलता रहता.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.