परंपरा तोड़ने वाले पुरुषों का मुंडन और महिलाओं के नाखून काटे, गांव से भी निकाला
पुलिस व महिला संरक्षण विभाग की टीम प्रभावित गांव पहुंची
परंपरा तोड़ने वाले पुरुषों का मुंडन और महिलाओं के नाखून काटे, गांव से भी निकाला
सिटी पोस्ट लाइव, सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना अंतर्गत कृष्णापुर गांव में सोमवार को एक अजीबोगरीब घटना सामने आयी। अपने संबंधी के यहां बच्चे के जन्म पर मुंडन नहीं कराना एक दर्जन परिवारों को महंगा पड़ा। इन परिवारों में बच्चे के जन्म पर मुंडन की परंपरा है। गांववालों ने दैविक प्रकोप का हवाला देते हुए परंपरा तोड़ने के कारण 9 पुरुषों का मुंडन कराने के साथ-साथ 7 महिलाओं के नाखून काटकर उन सभी को गांव से बाहर निकाल दिया। पीड़ित परिवारों ने सरायकेला थाना अंतर्गत बीरबाँस स्थित डायन रिहाइबलेश सेंटर पहुंचकर शरण ली है। ग्रामीणों की अगर मानें तो ये परिवार गुरु मां के भक्त है और उनके शिष्य जन्म अथवा श्राद्ध कर्म में सिर का मुंडन नहीं करवाते हैं और न ही ऐसे मौकों पर महिलाएं नाखून कटवाती हैं। ग्रामीणों का मानना है कि परंपरा तोड़ने पर ग्राम देवता नाराज हो जाते हैं इसलिए परंपरा बनाए रखने के लिए ऐसा किया गया है। मामले की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस कृष्णापुर गांव पहुंच गई है और मामले के सभी आरोपितों को थाना ले गई है। पुलिस पीड़ित परिवारों को फिर से पुनर्वासित कराने में जुट गई है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही महिला संरक्षण विभाग की टीम प्रभावित गांव पहुंची और पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है।
Comments are closed.