City Post Live
NEWS 24x7

मोबाइल ट्रैप कर पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को किया गिरफ्तार

मोबाइलों के ईएमआई नंबर बदलकर लुटेरे कर रहे थे इस्तेमाल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

मोबाइल ट्रैप कर पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को किया गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू जिले की चैनपुर पुलिस ने तकनीक के सहारे एक लूटकांड का उद्भेदन करते हुए तीन सड़क लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूटे गए मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। इन मोबाइलों के ईएमआई नंबर बदलकर लुटेरे उसका इस्तेमाल कर रहे थे। मोबाइल का लोकेशन सामने आने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लुटेरों को धर दबोचा है। रविवार को चैनपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि चैनपुर के कल्याणपुर से अशोक चौधरी के पुत्र उपेन्द्र चौधरी और मेदिनीनगर के पहाड़ी मुहल्ले से निजामुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र समीर अहमद और रामलाल उरांव के पुत्र सुखदेव कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान तीनों ने लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि उनके अन्य साथियों के साथ पूर्व की घटनाओं में उनकी संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बारालोटा निवासी देवेन्द्र कुमार के साथ चैनपुर-रमकंडा (गढ़वा) मार्ग पर दिसम्बर महीने में लूटपाट हुई थी। रमकंडा से परिवार के साथ मेदिनीनगर लौटने के दौरान लुटेरों ने देवेन्द्र कुमार को रोका था। उनके और परिवार के सदस्यों से 6 मोबाइल फोन के अलावा 16 हजार रुपये नगद लूट लिए थे। इस संबंध में गत 30 दिसम्बर 2018 को देवेन्द्र कुमार ने चैनपुर थाने में मामला दर्ज कराया था। थाना प्रभारी ने बताया कि लुटेरों की पहचान के लिए कई स्तरों पर कार्रवाई तेज की गयी थी। साइबर एक्सपर्ट को इसमें लगाया गया था। इसी बीच लूटे गए मोबाइल के ईएमआईई नंबर बदलकर उसके इस्तेमाल करने की जानकारी मिली। मोबाइल लोकेशन को खंगाला गया और एक-एक करके तीन लुटेरों को पकड़ा गया।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.