एमजीएम में डॉक्टरों की लापरवाही की भेंट चढ़ा फिर एक बच्चा
सिटी पोस्ट लाइव : एमजीएम अस्पताल में डाक्टरों की लापरवाही से एक 9 वर्षीय बच्चे की जान चली गई । बच्चे के पिता के मुताबिक वह अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से मौत हुई है । सूचना पर बाल कल्याण समिति की टीम शनिवार की देर रात एमजीएम अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली। दरअसल, सरायकेला-खरसावा के ईटागढ के रहने वाले रॉबिन सोरेन के 9 वर्षीय बेटे की तबीयत काफी दिनों से खऱाब थी । उसने एक सामाजिक संस्था के सहयोग से अपने बेटे को परसूडीह स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन शनिवार को सुबह उसकी तबीयत खराब अधिक हो जाने के कारण उसका स्थानान्तरण डॉक्टरों ने एमजीएम अस्पताल में कर दिया था, लेकिन शनिवार की रात के दस बजे के लगभग उसकी मौत हो गई। इस सबंध में बाल कल्याण समिति के चैयरपर्सन पुष्पा रानी तिर्की ने कि इस मामले को लेकर वे काफी गंभीर हैं । उन्होने कहा कि प्रथम दृष्टि में तो इस बच्चे की मौत के जिम्मेदार डॉक्टर ही हैं । इस मामले की जॉच कर पूरी रिर्पोट आयोग को सौंपी जाएगी। इस सबंध में मृत बच्चे के पिता रॉबिन सोरेन ने बताया कि बच्चे के पेट में दर्द और पानी भरने की शिकायत थी जिसके बाद सदर अस्पताल के द्रारा शनिवार की सुबह एमजीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया था । उसने बताया कि बच्चे को खून एक नर्स के द्वारा चढाया गया। रात 9:00 बजे बच्चे को जब उल्टी होने लगी तो डॉक्टर को खोजा गया। वार्ड में बताया गया कि इस समय वार्ड में डॉक्टर नहीं होते इमरजेंसी में जाओ | रॉबिन सोरेन जब इमरजेंसी में गया तो वहां भी डॉक्टर नहीं मिले भटकता रहा और जब वापस आया तो देखा कि बच्चे की मौत हो गई थी।
Comments are closed.