सिटी पोस्ट लाइव, लातेहार: लातेहार में मैट्रिक की छात्रा ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने की प्रयास की। परीक्षा में फेल होने से छात्रा तनाव में थी। प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है। लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के ओल्हेपाट गांव की रहने वाली छात्रा ने मैट्रिक परीक्षा परिणाम आने के बाद बीती रात्रि कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या की कोशिश की। जिसके बाद परिजनों की ओर से आनन फानन में लोग रात्रि में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बालूमाथ पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार किया। लेकिन स्वास्थ्य गंभीर को लेकर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। इधर घटना को लेकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना है।
बताते चलें कि मैट्रिक परीक्षा परिणाम राज्य में लातेहार जिला का 23वां रैंक है। यहां महज 62 फीसदी छात्र उतीर्ण हुए हैं। हालांकि नेतरहाट विद्यालय के छात्रों ने राज्य में अव्वल रहे हैं। मैट्रिक परीक्षा में कुल 3 लाख 87 हजार छात्र शामिल हुए थे, जिनमें 75.01 प्रतिशत पास हुए हैं। 92 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी में, 42 प्रतिशत छात्र द्वितीय श्रेणी में और मात्र 6 प्रतिशत छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्रों की संख्या एक लाख 48 हजार है जबकि 1 लाख 24 हजार छात्र द्वितीय स्थान पाने में कामयाब रहे। यह पिछले पांच साल का सबसे बेहतर रिजल्ट है, जिसमें पास होने वाले छात्रों की संख्या में 5 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा हुआ है।
Comments are closed.