सिटी पोस्ट लाईव : गोपालगंज के एसएस गर्ल्स प्लस टू स्कूल के स्ट्रांग रूम से मैट्रिक की 42000 कापियां चोरी होने का मामला और भी तूल पकड़ता जा रहा है.छात्र तो आंदोलित हैं ही साथ ही अब पटना हाई कोर्ट ने भी मामले पर संज्ञान ले लिया है. पटना हाई कोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से एक महीने के अंदर पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है.
20 जून को अखबारों में प्रकाशित कुछ ख़बरों के आधार पर मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन एवं न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद की दो सदस्यीय खंडपीठ ने यह संज्ञान लिया है.इस खबर को ही उन्होंने लोकहित याचिका मानते हुए स्वतः कार्यवाही शुरू की है. अधिवक्ता दीनू कुमार ने अदालत को बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है. अदालत को हस्तक्षेप कर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने ने कहा कि कापियों के गायब होने से मैट्रिक का रिजल्ट हफ्ते भर लेट हो गया है. इतना ही नहीं मैट्रिक की कॉपी गायब होने के मामले में सिर्फ दिखावे के लिए विशेष टीम गठित की गयी है. कापियों की जाँच के बाद इन्हें विद्यालय में बनाये गए स्ट्रांग रूम में रखा गया था. मंगलवार को स्कूल के प्राचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को बोर्ड ने पूछताछ करने के लिए बुलाया था और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था..
Comments are closed.