City Post Live
NEWS 24x7

उजड़े लोगों के पुनर्वास की कोशिश में भारी हंगामा, दो गुटों में मारपीट

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

उजड़े लोगों के पुनर्वास की कोशिश में भारी हंगामा, दो गुटों में मारपीट

सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: बोकारो हवाई अड्डा की चहारदीवारी के किनारे से अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान उजाड़े गये लोगों को अन्यत्र बसाने की दिशा में जनप्रतिनिधि दुरुस्त कदम उठाते दिख रहे हैं। बेघरों को पुनर्वासित करने को लेकर सांसद पीएन सिंह ने जहां त्रिपक्षीय वार्ता के जरिये बसाये जाने का भरोसा दिलाया, वहीं दूसरी तरफ बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने सेक्टर-12ई के बंद पड़े बीएसएस स्कूल के सामने वाली खाली पड़ी जमीन चिन्हित कर अपने स्तर से उजाड़े गये लोगों को बसने की अनुमति दे दी। बारिश के इस मौसम में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर भटकते गरीब बेघरों को फिर से बसाने की यह कवायद शुरू हुई थी कि प्रस्तावित पुनर्वास क्षेत्र के इर्द-गिर्द रहने वाले बस्तीवासियों ने इसका पुरजोर विरोध शुरू कर दिया। स्थिति ऐसी हुई कि दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी। पहले से आसपास बसे लोगों तथा बसाये जाने की उम्मीद लेकर पहुंचे लोगों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई। लाठी-डंडा, फरसा, टांगी तक चले और लगभग आधा दर्जन लोग इस घटना में घायल हो गये। चोट दोनों तरफ के लोगों को चोटें लगीं। बाद में विधायक के वहां से जाते ही मारपीट की स्थिति और भी खतरनाक हो गयी। मामले की जानकारी मिलने पर सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन सदल-बल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बीच-बचाव करते हुए स्थिति शांत करायी। इस क्रम में पूरा इलाका छावनी में पुलिस तब्दील रहा।

हठधर्मिता छोड़ें लोग, कार्रवाई करे प्रशासन-प्रबंधन : बिरंची

इस बारे में पूछे जाने पर विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि जो लोग बेघर हुए लोगों को उक्त जगह पर पुनर्वासित किये जाने का विरोध कर रहे हैं, वे अपनी हठधर्मिता छोड़ें। यह उनके लिये भी अच्छा होगा। बोकारोवासियों का एक सपना था, यहां हवाई सेवायें शुरू हो और इसके लिये स्वेच्छा से एयरपोर्ट की बाउंड्री से हटने वाले तथा निर्विरोध अतिक्रमण उजाड़ संपन्न कराने वाले लोग धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने शांतिपूर्वक जगह खाली कर दिया। आग्रह है कि दूसरे पक्ष के लोग भी विकास में हाथ बंटायें।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.