City Post Live
NEWS 24x7

शोरूम की तिजोरी से लगभग 21 लाख निकालने के मामले में मैनेजर पर शक

एसपी की निगरानी में रामगढ़ थाना पुलिस कर रही है जांच

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

शोरूम की तिजोरी से लगभग 21 लाख निकालने के मामले में मैनेजर पर शक
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ शहर के वीमार्ट शोरूम की तिजोरी साफ करने के मामले में स्टोर मैनेजर सौरभ जैन शक के दायरे में है। पूरे मामले की जांच एसपी प्रभात कुमार की निगरानी में की जा रही है। चोरी के मामले में पुलिस का संदेह स्टाफ पर है। वीमार्ट कंपनी के अधिकारी, कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर कोई क्लीन चिट नहीं दे पा रहे हैं। गौरतलब है कि 6 अक्टूबर की रात को वीमार्ट शोरूम से बेहद नाटकीय ढंग से 20 लाख 67 हजार 749 रुपए की चोरी हो गई थी। पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो यह सामने आया कि जिस जगह पर कंपनी ने तिजोरी रखी है वहां सिर्फ और सिर्फ स्टोर मैनेजर और उसके अधीनस्थ दो-तीन कर्मचारी ही पहुंच सकते हैं। ऐसी स्थिति में तिजोरी को बकायदा चाबी से खोलकर इतनी मोटी रकम निकाल लेना, किसी साजिश का नतीजा हो सकता है।
इंश्योरेंस से रकम लेने की हो सकती है साजिश : एसपी
रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने ख़ुद वीमार्ट का जायजा लिया। एसपी ने कहा कि यह चोरी बहुत सोच समझकर की गई है। वीमार्ट पूरी तरीके से इंश्योरेंस कंपनी के अधीन है। उसके स्टोर से चोरी हुई रकम भी इंश्योर्ड है। इस वजह से चोरी हुई रकम का भुगतान उन्हें बीमा कंपनी की ओर से किया जाएगा। शायद तिजोरी से रकम निकालने वाला व्यक्ति कंपनी की इस पॉलिसी से भी भलीभांति वाकिफ है। उन्होंने यह देखा कि तिजोरी सीढ़ी के नीचे बनाई गई है। वहां बनाया गया सीलिंग सिर्फ एक चदरे का है। वहां पर न तो आम लोगों के जाने का कोई रास्ता बना है और न ही सभी कर्मचारियों को वहां जाने की अनुमति है। उन्होंने पूछताछ के दौरान यह पाया कि तिजोरी की दो चाबी कंपनी की ओर से स्टोर मैनेजर को उपलब्ध कराई गई थी। उस तिजोरी की एक चाबी 1 महीने पहले ही गायब कर दी गई थी। इसकी सूचना स्टोर मैनेजर के द्वारा न तो कंपनी के अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई और न ही उनके द्वारा तिजोरी का लॉक बदला गया। यह स्टोर मैनेजर की एक सोची समझी साजिश हो सकती है।
एएसएम, हेड कैसीयर और नाईट गार्ड के खिलाफ दिया गया था आवेदन 
शहर के गोला रोड चट्टी बाजार में स्थित वी मार्ट शोरूम में चोरी के संबंध में वी मार्ट के स्टोर मैनेजर सौरभ जैन ने रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में स्टोर को शोरूम के एएसएम अमर शर्मा, हेड केसियर बासुकी मुंडा, नाइट गार्ड अनिल कुमार पर चोरी में शामिल होने का संदेह जताया गया था। स्टोर मैनेजर सौरभ जैन ने बताया था कि 6 अक्टूबर की रात इन तीनों ने ही स्टोर को लॉक किया था। उस रात चाबी बासुकी मुंडा के पास थी। 7 अक्टूबर को प्रातः करीब 9:45 बजे स्टोर एएसएम अमर शर्मा, हेड कैशियर बासुकी मुंडा और नाइट गार्ड अनिल द्वारा शोरूम को खोला गया।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.