City Post Live
NEWS 24x7

पलामू में बड़ी घटना टली, 5 लैंडमाइंस व हथियार बरामद

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पलामू में बड़ी घटना टली, 5 लैंडमाइंस व हथियार बरामद

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: झारखण्ड के पलामू में सीआरपीएफ व पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बुधवार को पिपरा थाना क्षेत्र के सिरिनिया डैम से पांच शक्तिशाली लैंड माइंस और हथियार बरामद किया है। सीआरपीएफ और पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादी पुलिस को नुकसान पंहुचाने के लिए बडी संख्या में लैंडमाइंस और हथियार छुपाया है। इसी सूचना के आलोक में एक अभियान के तहत सीआरपीएफ व पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया जिसमें 5 लैंड माइंस और कई हथियार को बरामद किया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि माओवादियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए उक्त लैंडमाइंस  व  हथियार  को छुपाया था । खबर लिखे जाने तक सीआरपीएफ व पुलिस के जवान संयुक्त रूप से क्षेत्र में सर्च अभियान जारी रखे हुए हैं । पलामू एसपी इन्द्रजीत माहथा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि बम निरोधक दस्ते को रवाना किया जा चुका है । उल्लेखनीय है कि जिस इलाके में लैंड माइंस बरामद हुआ है वह क्षेत्र बिहार से कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है । एक बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे नक्सली। नक्सली अभियान के तहत आरपीएफ और पुलिस इलाके को घेर कर अभियान चला रही है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.