गया : अवैध लॉटरी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : गया में लगातार अवैध लॉटरी का धंधा बदस्तूर जारी है. पुलिस के नाक के नीचे चल रहे अवैध एकअंकीय लॉटरी का धंधा पिछले कई महीनों से पुलिस प्रसाशन एवं सफेदपोश की मिलीभगत से चलाई जा रही है. स्थानीय लोगों के बार-बार शिकायत पर आज पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए. गया में लगभग 10 से 12 अड्डों पर अवैध एक अंकीय लॉटरी पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अवैध लॉटरी के धंधे में संलिप्त तीन लोग रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए, साथ में एक अंकीय अवैध लॉटरी चलाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले चार्ट नोटबुक सहित कई कागजात बरामद किए गए.वरीय पुलिस अधीक्षक,गया राजीव कुमार मिश्रा ने सिटी पोस्ट लाइव से बताया कि लोगों की शिकायत पर अनुमण्ड पुलिस पदाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) संजीत प्रभात के नेतृव में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक रंजीत कुमार रजक के द्वारा जिला पुलिस बल के साथ अवैध लॉटरी के अड्डो पर छापेमारी की गई. उक्त अड्डे से तीन लोग रंजीत कुमार, राजेन्द साव एवं दिलीप पासवान को गिरफ्तार किया वही मुख्य सरगना भीम चौधरी पुलिस के हाथ लगने के पहले भगाने में कामयाब रहा। गिरफ्तार लॉटरी धंधेबाज से 3670 रूपये, तीन मोबाइल फोन एवं लॉटरी के परिणाम के बोर्ड को बरामद किया गया. वही एसएसपी गया ने बताया कि अवैध लॉटरी के विरुद्ध पुलिस की लगातार कार्यवाही चलते रहेगी.
Comments are closed.