मधुबनी में टला बड़ा रेल हादसा, इंजन से अलग हुए पुरी एक्सप्रेस के डब्बे
खजौली रेलवे स्टेशन के उत्तर रेलवे गुमटी संख्या 29 के नजदीक इंजन बोगी से अलग हो गया
सिटी पोस्ट लाईव : पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में जयनगर से पुरी के बीच चलने वाली 18420 पुरी एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गई . ट्रेन का इंजन खजौली रेलवे स्टेशन के उत्तर रेलवे गुमटी के नजदीक डब्बे से अलग हो गया.यात्रियों के बीच हाहाकार मच गया . हालांकि इस दुर्घटना में यात्रियों को कोई नुकशान नहीं पहुंचा. लेकिन ये हादशा रेलवे की लापरवाही दिखाने के लिए काफी है. रेलवे की लापरवाही से यात्रिं में काफी नाराजगी दिखी. जानकारी के मुताबिक जयनगर से प्रस्थान करने के बाद खजौली रेलवे स्टेशन के उत्तर रेलवे गुमटी संख्या 29 के नजदीक इंजन बोगी से अलग हो गया और प्लेटफार्म पर पहुंच गया.
ट्रेन जब डब्बे की इंजन को छोड़कर आगे भाग गई तो यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया . यात्रियों के शोर मचाने के बाद ड्राइवर ने इंजन को रोका. फिर इंजन को वापस लाकर डब्बे से जोड़ा गया . डब्बे को जोड़कर फिर से ट्रेन आगे बढी. डब्बे के अलग होने और फिर उसे जोड़कर आगे बढ़ने के चक्कर में रेल यात्रियों को एक से डेढ़ घंटे इंतज़ार करना पड़ा. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान रेलवे गुमटी बंद रहने से वहां से गुजरने वाली सड़क पर भी आवाजाही बंद रही. इससे आवाजाही करने वाले लोगों को खासी परेशानी हुई.
Comments are closed.